
मुंबई : बॉलीवुड की जाने मानें अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग पूरी कर अपने को गौरवशाली मान रही है। कंगना रनौत ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ में किए गए पूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गांधी के किरदार के तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। इसके बाद अभिनेत्री कंगना ने एक इमोशनल नोट लिखा। जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘आज मैंने फ़िल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग पूरी की हैं। जो आज मेरे जीवन का एक गौरवशाली चरण समाप्त हुआ l आगे उन्होने लिखा है कि इस फ़िल्म के रिलीज के लिए मुझे अपनी सारी संपत्ति गिरवी रखनी पड़ी वो भी कम है। इस फ़िल्म की शूटिंग पूरी होने पर कंगना ने
फिल्म की पूरी कास्ट एंड क्रू को साधुवाद दिया है।