फास्टलाइव न्यूज । बाघमारा । बड़ा पाण्डेयडीह स्थित देव क्लिनिक मातृ सदन में शनिवार को मॉर्डन पारा मेडिकल ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, बाघमारा विधायक ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शुभारंभ कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि देव क्लीनिक में पारा मेडिकल ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ होना बाघमारा क्षेत्र के प्रगति को दर्शाता है। बाघमारा क्षेत्र के युवक युवतियों को अब दूर शहर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब वे अपने क्षेत्र में ही देव क्लिनिक में पारा मेडिकल का कोर्स कर अपने सपने पूरा कर सकते है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सम्पूर्ण देश व शहर से लेकर गांव तक सर्वांगीण विकास हो रहा है। वही बाघमारा विधायक की पत्नी सावित्री देवी ने संबोधित करते हुए कहा कि बाघमारा क्षेत्र में पारा मेडिकल सेंटर शुभारंभ होना क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। बाघमारा क्षेत्र के युवक युवती यहां पारा मेडिकल का कोर्स कर आप बेहतर नर्स बन सकते है। नर्स भी जनसेवा का कार्य करते है। विधायक ढुलू महतो बाघमारा की जनता की सेवा तत्पर है। इस संस्थान को हर तरह से सहयोग भी करेंगे। मौके पर देव क्लिनिक के संगीत देवी, गोपाल सिंह, सत्यजीत सोनू, प्रेम कुमार, बच्चू राय, दीपक महतो, रमेश महतो, सुबोध कुमार, नीलम वर्णवाल, गीता देवी, गुलफसा खातून, कन्हैया सिंह, असरफ अंसारी, सुनील सिंह, डॉ एनके बर्णवाल, संतोष वर्णवाल आदि मौजूद थे।
बड़ा पाण्डेयडीह में मॉर्डन पारा मेडिकल ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ
0
Share.