आईएएस की तैयारी के लिए कोचिंग ले या न लें ?

0
fastlive news

किसी भी परीक्षा की तैयारी वैसे तो छात्र खुद से भी कर सकते है परन्तु परीक्षा की प्रकृति को देखते हुए सही निर्देश की बहुत अधिक आवश्यकता होती है कई शहरों में ऐसे संसथान है जो सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करवाते है लेकिन यदि आप कोचिंग ज्वाइन करने में समर्थ नहीं है तो आप Self-Study पर पूरा फोकस करे और सफलता की उचाईयो को पा सकते है.

आईएएस की तैयारी की शुरुआत में छात्र परीक्षा के पैटर्न को ना समझ पाने के कारण अपना बहुमूल्य समय अपने आप ही नष्ट कर देते है परन्तु यदि आप किसी कोचिंग या संस्थान में प्रवेश लेते है तो आपको परीक्षा पैटर्न को समझने में आसानी होगी और पढ़ाई करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी  हर कोई विद्यार्थी कोचिंग लेने में समर्थ नहीं होता परन्तु इसका मतलब यह नहीं है की आपकी तैयारी में कमी होगी आपको अपनी क्षमता के अनुसार मेहनत करके सफलता हासिल कर सकते है इसके लिए कोचिंग जरूरी नहीं है जरूरी यह है की आपने मेहनत कितना करते है या कितनी की मेहनत की है.

सही कोचिंग चुनते समय आपको समय, ऊर्जा और धन तीनो को ध्यान में रखना होता है गलत कोचिंग चुनने के कारण आपकी इन तीनो चीजों की नुकसान होता है ऐसे में यदि आप कोचिंग नहीं लेते और आप ऑनलाइन कोचिंग करके भी तैयारी कर सकते है कर सकते है ऐसे आपके समय, धन और ऊर्जा तीनो की बचत होगी|

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!