Latest news
बाघमारा में जहिरा बाबा का पूजा धूमधाम संपन्न, पूजा में बाघमारा विधायक हुए शामिल धनबाद जेल में कुख्यात शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति ने की बैठक चतरा में दो दिवसीय मतदाता सूची पुनरीक्षन कैम्प का आयोजन गढ़वा में सड़क जागरुकता का आयोजन सशिवि मंदिर बाघमारा में 28 नवंबर से 34वां प्रांतीय खेलकूद समारोह का आयोजन डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी में तीन घरों से 3 लाख रुपये नगद व साढ़े 12 लाख रुपये की जेवर चोरी संसद का शीतकालीन सत्र 4 से 22 दिसंबर तक : संसदीय मंत्री गर्भवती पत्नी को उठाकर अंगारों पर चलने की परंपरा कृत्रिम बारिश से लिए केंद्र से ले अनुमति: सुप्रीम कोर्ट

जीएनएम स्कूल मैदान में भंडारा का आयोजन

0
fastlive news

बाघमारा : श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति जीएनएम हाई स्कूल मैदान में महा भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने खिचड़ी महा भोग ग्रहण किया। सबसे पहले मां दुर्गा को भोग लगाया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच भोग वितरण किया गया। जो दोपहर से देर शाम तक चला। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष, शंकर भगत ,कार्यकारी अध्यक्ष बिनोद रजक सचिव मुकेश भट्ट सरोज विश्वकर्मा गजेंद्र यादव चंद्रकांत कुमार कोषाध्यक्ष बबलू चौरसिया दिलीप तर्वे पंकज सिंहा ,अमित सिंह अमित रजक सुनील यादव आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!