Latest news
बाघमारा में जहिरा बाबा का पूजा धूमधाम संपन्न, पूजा में बाघमारा विधायक हुए शामिल धनबाद जेल में कुख्यात शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति ने की बैठक चतरा में दो दिवसीय मतदाता सूची पुनरीक्षन कैम्प का आयोजन गढ़वा में सड़क जागरुकता का आयोजन सशिवि मंदिर बाघमारा में 28 नवंबर से 34वां प्रांतीय खेलकूद समारोह का आयोजन डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी में तीन घरों से 3 लाख रुपये नगद व साढ़े 12 लाख रुपये की जेवर चोरी संसद का शीतकालीन सत्र 4 से 22 दिसंबर तक : संसदीय मंत्री गर्भवती पत्नी को उठाकर अंगारों पर चलने की परंपरा कृत्रिम बारिश से लिए केंद्र से ले अनुमति: सुप्रीम कोर्ट

डेंगू के रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चलाया अभियान

0
fastlive news

धनबाद : डेंगू की रोकथाम को लेकर उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया। अभियान के दौरान सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन तथा वीबीडी सलाहकार श्री रमेश कुमार सिंह ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झरिया-सह-जोरापोखर के डेंगू प्रभावित क्षेत्र के लोदना बाजार तथा खपड़ाघौड़ा के कुल 60 घरों में कन्टेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैण्डबील का वितरण किया गया। इस दौरान डेंगू के सम्भावित लक्षण वाले कोई भी मरीज नही पाये गये। उन्होनें आगे कहा कि इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनबाद अन्तर्गत बरटांड के केमिकल कॉलोनी में रहने वाले डेंगू रोगी के रानी विल्ला अपार्टमेन्ट के आस-पास 30 घरों में फॉगिंग, कन्टेनर सर्वे, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैण्डबील का वितरण किया गया। आगे जानकारी देते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनबाद अन्तर्गत हीरापुर, पाण्डे टोला में डेंगू रोगी के घर के आस-पास 12 घरों में फॉगिंग, कन्टेनर सर्वे, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैण्डबील का वितरण किया गया। कोई भी बुखार पीड़ित मरीज नही पाया गया। एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कुल 19 रक्त नमूना का एलाइसा पद्वति से जांच की गई। जिसमें 03 रक्त नमूना धनात्मक पाये गये। एक मरीज डेंगू के सम्भावित लक्षण झरिया सह जोरापोखर के थे। जिनका रक्त नमूना एलाइजा पद्वति से जॉच हेतु एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग भेजा गया था। जो धनात्मक पाया गया तथा दो मरीज एसएनएमएमसीएच धनबाद के डेंगू वार्ड में ईलाजरत हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!