
Baghmara : दक्षिण पूर्व रेलवे के खानूडीह स्टेशन व बीसीसीएल एरिया वन तथा ब्लॉक टू के रेल्वे साइडिंग का निरीक्षण बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के जी एम अर्चना जोशी ने किया। निरीक्षण के दौरान जी एम अर्चना जोशी ने
अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जीएम अर्चना जोशी ने रेल्वे साइडिंग पर समुचित रूप से लाईट की व्यवस्था करने का सख्त निर्देश बीसीसीएल प्रबंधन को दिया। इसके अलावा जोशी ने l रेलवे साइडिंग पर उपस्थित बीसीसीएल अधिकारियो को सख्त निर्देश देते हुए कहा की साइडिंग से होकर कई महत्वपूर्ण ट्रेनो का परिचालन होता है और रैक लोडिंग के दौरान रेलवे ट्रैक पर कोयला और डस्ट गिरते हैं, जिसकी सफाई समय समय पर नहीं करते है। जिससे ट्रेनो की गति प्रभावित तो होती ही है तथा दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। निरीक्षण के दौरान बाघमारा नागरिक समिति के सदस्यों तथा बाघमारा विधायक की धर्मपत्नी सावित्री देवी, बाघमारा प्रखंड प्रमुख गीता देवी,गिरीडीह सांसद प्रतिनिधी विजय शर्मा, गौतम गोप, सुरेश साव, भाष्कर सेन गुप्ता सहित कई अन्य लोगो ने पूर्व की मांगों को दोहराते हुए जीएम को मांग पत्र सौंपा। बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी एवं बाघमारा के नागरिक समिति के सदस्यों ने जीएम अर्चना जोशी से करोना काल से बंद आनंद विहार , संतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेनों को अविलंब चलाने ,स्टेशन रोड की जर्जर स्थिति की मरमत तथा खानुडीह फाटक पर फ्लाईओवर बनाने की मांग की। निरीक्षण के दौरान डीआरएम मनिश कुमार सहित कई अधिकारीगण तथा आरपीएफ के अधिकारी व जवान उपस्थित थे।