बाघमारा: संयुक्त मोर्चा द्वारा गुरुवार को आहूत देशव्यापी हड़ताल बाघमारा क्षेत्र में पूरी तरह से बेअसर रहा। बीसीसीएल के बरोरा क्षेत्र एवं ब्लॉक टू कोलयरी क्षेत्र में पूर्व के भांति श्रमिक अपने अपने कार्यों में मौजूद रहे। हालाकि संयुक्त मोर्चा ने इस बंद को सफल बताया है, और कोल परियोजना में जमकर प्रदर्शन किया है। वही सभी कोलियरियों में लगभग 90 से 95 प्रतिशत श्रमिकों ने अपनी उपस्थित दर्ज करवाई है। इससे ये साफ तौर पर कहा जा सकता है कि संयुक्त मोर्चा हड़ताल को सफल बनाने में पूरी तरह से असफल रही हैं।
देश व्यापी हड़ताल बाघमारा में बेअसर
0 Share.