
धनबाद : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन की अध्यक्षता में पीएचईडी (1 एव 2), एसबीएम, जेजेएम एवं बिजली विभाग की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सभी प्रखंडों में भ्रमण कर जल जीवन मिशन, जल गुणवत्ता, शुद्ध पेयजल, कार्यशील घरेलू नल जल कनेक्शन गंदे जल का प्रबंधन, स्वच्छ्ता विषयों पर उचित कार्य किये जाय। उन्होंने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। उन्होनें सभी योजनाओं को ससमय पूर्ण किए जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
पीएचईडी के पदाधिकारी ने बताया कि जितना पानी आ रहा है उससे ज्यादा कनेक्शन लोगों को दिया गया है इसलिए जलापूर्ति करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उपायुक्त ने पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी एरिया पर वर्कआउट करें एवं जहां पानी टंकी निर्माण की आवश्यकता है उसका प्रपोजल बनाकर रिपोर्ट सौंपे। उपस्थित सभी पदाधिकारियों से कहा कि यदि कोई समस्या होती है तो अविलंब अवगत कराएं। ताकि समय पर समस्या का समाधान किया जा सके। वही स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव गांव से भी कचरा उठाओ करना सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त ने विद्युत विभाग से जिले में बिजली आपूर्ति की स्थिति, लोड शेडिंग, पावर सबस्टेशन की स्थिति, ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की स्थिति, ब्रेक डाउन होने पर लाइन रीस्टोर करने की अवधि, मासिक बिलिंग की स्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन के अलावे संबंधित सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे।