बाघमारा: बाघमारा थाना अंतर्गत नदखुरकी कोल डम्प में बुधवार को हुए विवाद के बाद लुतिपहाड़ी चौक पर बमबाजी मामले में बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने गुरुवार को बाघमारा में आयोजिय प्रेस वार्ता के दौरान झारखण्ड सरकार पर जमकर बरसे। ढुलू महतो ने कहा कि आज बाघमारा में यह स्थिति बन गयी है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को किसी भी मामले में निशाना बनाया जा रहा है। आज फिर एक बार मजदूरों के मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर राज्य सरकार में शामिल कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो के इशारे पर बमबाजी की गई। साथ ही प्रशासन द्वारा अबतक किसी प्रकार की कार्रवाई नही की गई। इससे यह प्रतीत हो रहा है कि पुलिस के संरक्षण में बमबाजी और गोलीबारी की गई है। कहीं न कहीं झारखण्ड के हेमन्त सरकार का भी संरक्षण भी इन्हें प्राप्त है। वही ढुलू महतो ने यह भी कहा कि सरकार के सभी नुमाइंदे तक इस बात को पहुँचाया जाएगा। विधायक ढुलू ने कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर सड़क से सदन तक भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य होंगे।
बमबाजी मामले में प्रशासन और सरकार पर बरसे विधायक ढुलू महतो
0 Share.