बाघमारा: स्थायीकरण, उचित मासिक मानदेय, बकाया मानदेय का भुगतान सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर आज बाघमारा प्रखंड के जल सहियाओं ने जल सहिया अधिकार मंच के बैनर तले बाघमारा विधायक ढुलू महतो के आवास के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मौजूद जल सहियाओं ने बाघमारा विधायक ढूलू महतो को अपनी मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि वर्ष 2012 से अबतक वे सभी निष्ठा और निःस्वार्थ भाव से कार्य करते आ रहे है। जल सहियाओं ने कहा कि रघुवर सरकार के दौरान जल सहियाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपये देने की बात तय हुई। जो रघुवर सरकार के दौरान पांच माह तक दिया गया। लेकिन वर्तमान सरकार आने के बाद से लेकर अभी तक 17 महीना का मानदेय बकाया है। जल सहियाओं ने विधायक ढुलू महतो को अपनी मांग पत्र सौंपते हुए उनकी सभी मांगो को वर्तमान सरकार से दिलवाने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष पुष्पा देवी सहित दर्जनों प्रखंड के जल सहिया मौजूद थी।
बाघमारा के जल सहियाओं ने विधायक ढुलू महतो के आवास के समक्ष किया प्रदर्शन
0 Share.