
बाघमारा : गांधी प्रखण्ड बाघमारा के कार्यालय परिसर के समीप स्थित पोलो ग्राउंड में गुरूवार को भाजपा का संकल्प यात्रा के दौरान एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी मुख्य रूप से सभा में पहुंचें। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी ने कहा कि झारखण्ड के सत्ता पक्ष के सारे बिधायक नेता सहित जनप्रतिनिधि हेमंत के दलाल बने हुए है। उन्होनें हेमंत सरकार पर उंगली उठाते हुए इतना तक कहा कि अगर राज्य में कोयला , सहित अन्य सामानों की चोरी करना है तो पैसे लेकर झामुमो के नेता से संपर्क करो , वे सीधे जिला के एसपी से अवैध रूप से कोयला सहित अन्य सामानों का आवंटन करवा देंगे । उन्होनें कहा कि हेमंत सोरेन के कार्यकाल में थाना और सरकारी दफ्तर में सिर्फ कोयला चोरो का जमावड़ा लगा हुआ रहता है । मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार में प्रतिदिन 5 से अधिक डकैती और हत्या हो रही है । यह सरकारी आपराधिक ग्राफ बता रहा है जो कि सबसे बड़ी विडंबना की बात है । उन्होंने कहा कि झारखण्ड की जनता बदलाव के लिए जाग चुकी है यह संकल्प यात्रा नहीं बल्कि बदलाव की जन संकल्प यात्रा है । उन्होनें बाघमारा सहित झारखंड के लोगों को अपील करते हुए कहा कि हमे अब झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनानी है। उन्होनें कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सरकार में माँ बहनों की इज्जत को ढकने का काम किया गया है। उन्होनें कहा कि माँ बहनों के लिए जन धन खाता खुलवाने का काम किया। मरांडी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान
मोदी ज़ी की सरकार ने 80 करोड़ की गरीब आबादी को 5 किलो मुफ्त अनाज देने का काम किया है।