बाघमारा : बरोरा क्षेत्र एवं ब्लॉक टू क्षेत्र में हड़ताल को संयुक्त मोर्चा ने सफल बताया, माटिगढ़ दुर्गा मंदिर के प्रांगण में संयुक्त मोर्चा द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर संयुक्त मोर्चा के नेता जे.के.झा बताया की क्षेत्र में हड़ताल पूर्ण रूप से सफल हुई हैं, बरोरा एवं ब्लॉक टू क्षेत्र के कोलयरी कार्यालय में कर्मियों, मजदूरों की फर्जी हस्ताक्षर कर उपस्थिति दर्ज बताई जा रही हैं, जबकि मजदूरों ने उपस्थित दर्ज नहीं कि हैं साथ ही कोलयरी में उत्पादन, परिवहन कार्य ठप रहा हैं, फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी उपस्थित मामले की जानकारी उच्च प्रबंधन को देकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की जाएगी। आने वाले समय मे भी पुनः संयुक्त मोर्चा द्वारा कोल उद्योग के निजीकरण का जोरदार विरोध किया जाएगा, आश्रित को नियोजन की मांग, सीएमपीएफ के ईपीएफ में विलय का विरोध, मजदूरों को कॉमर्शियल माइनिंग का विरोध, मजदूरों को हाई कमिटी द्वारा निर्धारित वेतन की मांग करते हैं, प्रेस वार्ता में जेके झा, गोपाल मिश्रा, वैधनाथ यादव, संजय चौबे, गिरीश शर्मा, केशो पासवान, मनोज राय, धनेश्वर ठाकुर, दुर्गा रवानी, इंदल यादव, देवानंद राजभर, मंगल हेम्ब्रम, इन्द्रासन यादव, धनंजय महतो, सीताराम, कृष्णा राउत, भरत राय, परमेश्वर भुईया, नंदकुमार कुमार सिंह, सुनील पांडेय, लखन बेलदार, जनेश्वर विश्वकर्मा, प्रताप वर्णवाल, गणेश सिंह, शिवकुमार राय, नकुल महतो, दयाल महतो, पालचंद्र साव, सुरेश चौहान, विजय चौहान एवं कपिलदेव पांडे आदि मौजूद थे।
बाघमारा में संयुक्त मोर्चा ने प्रेसवार्ता में बताया हड़ताल को सफल
0 Share.