Latest news
पीएम मोदी ने श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का किया उद्घाटन केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दिया तोहफा राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया याचिका बाघमारा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री किया पुतला दहन बाघमारा में राजा सतेन्द्र नारायण सिंह को दी गई श्रृद्धांजलि निखत जरीन और नीतृ ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई आप विधायक ने भाजपा सांसद पर लगाए वसूली करने का आरोप कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा की सदस्यता खत्म कैलिफोर्निया के विधानसभा में विधेयक पारित ऐश्वर्या के घर चोरी के उद्भेदन में पुलिस को मिली सफलता

बीसीसीएल ब्लॉक टु के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक को सीबीआई ने घुस लेते किया गिरफ्तार

0
fastlive news

Baghmara : बीसीसीएल के डुमरा स्थित ब्लॉक टू क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार दोपहर को भ्रष्ट्राचार की गंगा में डुबकी लगाने वाले बी सी सी एल के एक अधिकारी के न करने लायक कर्मो के कारण बी सी सी एल ब्लॉक टू के क्षेत्रीय कार्यालय को भ्रष्ट्राचार की सूची में अपना एक नाम दर्ज कराना पड़ा है। मामला रिश्वत खोरी से जुड़ा है। जो बुधवार को दोपहर दो बजे रिश्वत की रकम के साथ धनबाद सीबीआई की आधा दर्जन सद्स्ययी टीम ने ब्लॉक टू क्षेत्रीय कार्यालय के कार्मिक प्रबंधक रत्नाकर मलिक को उसके चेम्बर में धर दबोचा। सी बी आई द्वारा कार्मिक प्रबंधक के कार्यालय में दबिश दिए जाने के बाद बी सी सी एल के बाघमारा से लेकर कतरास तक में हडकंप मच गया। कार्मिक प्रबंधक के पकड़े जाने के बाद पूछताछ और जांच पड़ताल की प्रक्रिया शुरू हुई। रिश्वत खोरी और अन्य फाइलों की जानकारी प्राप्त करने में को लेकर सी बी आई की टीम को कई घंटे तक लग गई। पूछताछ और जांच पड़ताल दोपहर से 4लेकर देर रात करीब 11:30 बजे तक चला। इसी बीच सी बी आई की इस टीम के कईं सदस्य कार्मिक प्रबंधक रत्नाकर के कतरास स्थित आवास में भी छानबीन करने पहुंची। जो उनके घर में भी आधिकारी ने कई घंटो तक फाइलों की जांच पड़ताल किए। पूछताछ व जांच पड़ताल के बाद रात 11 : 40 बजे के बाद सीबीआई की टीम ने कार्मिक प्रबंधक को अपने साथ धनबाद ले गई। साथ ही कई दस्तावेजों व फाइलों को भी सीबीआई की टीम ने जब्त किया है। बताया जाता है की शिकायत कर्ता सतेंद्र सिन्हा ने रत्नाकर मलिक के खिलाफ पदोन्नति के लिए घुस मांगने का आरोप लगाते हुए सीबीआई से शिकायत किया था। जिसके बाद सीबीआई की टीम ने रत्नाकर मलिक को शिकायतकर्ता से रुपये घुस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया । बताया जाता है कि दोपहर का समय होने की वजह से काफी कम संख्या में क्षेत्रीय अधिकारी व कर्मी कार्यालय में मौजूद थे। जीएम चितरंजन कुमार भी कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। सीबीआई की टीम ने कॉल कर एजीएम एसबी कुमार को कार्यालय बुलाकर पूछताछ किया। साथ ही उनकी मौजूदगी में टीम ने जांच पड़ताल किया। टीम में शामिल सदस्यों ने क्षेत्रीय कार्यालय का चारों तरफ से अवलोकन भी किया।

 

 

 

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!