
बाघमारा : दुर्गा पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शनिवार को बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू एवं राजगंज थाना प्रभारी आलोक सिंह के नेतृत्व में राजगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में राजगंज बाजार, चुंगी रोड, गली कुल्ही, दलुडीह आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर लोगों को शांति पूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने का निर्देश दिया। वहीं थानेदार आलोक सिंह ने आम लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने, अफवाह पर ध्यान न देने एवं सहयोग करने की बात कही। मौके पर बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू, राजगंज थाना प्रभारी आलोक सिंह, एसआई मुकेश कुमार सुमन, रोशन तिग्गा, प्रकाश कुमार, एएसआई सीताराम, बसंत महतो, अजय कुमार जवान मौजूद थे।