
बाघमारा : श्री श्री रामराज चिटाहीधाम की पावन भूमि पर होने वाले विश्व प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थल बाबा बागेश्वर धाम के पीठधीश्वर आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री के कथा को लेकर आज बाबा बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के आयोजन प्रबंधक आचार्य नित्येंद्र चौबे महाराज चिटाही धाम पहुंचें। उन्होंने कार्यक्रम स्थल सहित सारी व्यवस्थाओं का निरिक्षण किया और सारी व्यवस्था की रूप रेखा तैयार कर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को कार्यक्रम की सहमति प्रदान की। इसके साथ ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया कर्मियों को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2 एवं 3 दिसम्बर को चिटाहीधाम में बागेश्वर धाम के पीठधीश्वर आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री कथा करेंगे। उनके साथ बाबा बागेश्वर धाम के परम शिष्य मंडली सहित परम आचार्य सुदर्शनानन्द महाराज भी पहुंचे थे। बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने सभी आचार्य महाराजो का चरण स्पर्श कर स्वागत किया और आशीर्वाद लिया। मौके पर
शत्रुधन महतो, चन्दन महतो, लालबहादुर यादव, सतीश पाठक पिंकी लाल, पप्पू सिंह, राजेश सिंह, कपिल राणा, सुरेन्द्र सिंह, विकेश सिंह, आनंद शर्मा, केदार यादव, बब्लू गुप्ता आदि मौजूद थे।