Latest news
बाघमारा में जहिरा बाबा का पूजा धूमधाम संपन्न, पूजा में बाघमारा विधायक हुए शामिल धनबाद जेल में कुख्यात शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति ने की बैठक चतरा में दो दिवसीय मतदाता सूची पुनरीक्षन कैम्प का आयोजन गढ़वा में सड़क जागरुकता का आयोजन सशिवि मंदिर बाघमारा में 28 नवंबर से 34वां प्रांतीय खेलकूद समारोह का आयोजन डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी में तीन घरों से 3 लाख रुपये नगद व साढ़े 12 लाख रुपये की जेवर चोरी संसद का शीतकालीन सत्र 4 से 22 दिसंबर तक : संसदीय मंत्री गर्भवती पत्नी को उठाकर अंगारों पर चलने की परंपरा कृत्रिम बारिश से लिए केंद्र से ले अनुमति: सुप्रीम कोर्ट

रामराज चिटाहीधाम में इस दिन बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री करेंगे कथा

0
fastlive news

बाघमारा : श्री श्री रामराज चिटाहीधाम की पावन भूमि पर होने वाले विश्व प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थल बाबा बागेश्वर धाम के पीठधीश्वर आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री के कथा को लेकर आज बाबा बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के आयोजन प्रबंधक आचार्य नित्येंद्र चौबे महाराज चिटाही धाम पहुंचें। उन्होंने कार्यक्रम स्थल सहित सारी व्यवस्थाओं का निरिक्षण किया और सारी व्यवस्था की रूप रेखा तैयार कर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को कार्यक्रम की सहमति प्रदान की। इसके साथ ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया कर्मियों को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2 एवं 3 दिसम्बर को चिटाहीधाम में बागेश्वर धाम के पीठधीश्वर आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री कथा करेंगे। उनके साथ बाबा बागेश्वर धाम के परम शिष्य मंडली सहित परम आचार्य सुदर्शनानन्द महाराज भी पहुंचे थे। बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने सभी आचार्य महाराजो का चरण स्पर्श कर स्वागत किया और आशीर्वाद लिया। मौके पर
शत्रुधन महतो, चन्दन महतो, लालबहादुर यादव, सतीश पाठक पिंकी लाल, पप्पू सिंह, राजेश सिंह, कपिल राणा, सुरेन्द्र सिंह, विकेश सिंह, आनंद शर्मा, केदार यादव, बब्लू गुप्ता आदि मौजूद थे।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!