
Dhanbad : आगामी पर्व होली को लेकर 2 मार्च गुरूवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक न्यू टाउन हॉल, नियर रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउण्ड) में मध्याह्न 12 बजे से निर्धारित किया गया है। जो उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक होनी है। जिसको लेकर जिला स्तर से तैयारी कर ली गई है। इस बैठक में विधि व्यवस्था संधारण के निमित स्थानीय स्तर पर आए सुझाओं एवं जिला स्तर पर सुझावों पर विचार किया जायेगा। इस बैठक में जिला के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहेगें।