बाघमारा : राम राजा मंदिर चिताशीधम में 21जनवरी और 22जनवरी दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विधायक ढुलू महतो के आवास पर बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बाघमारा विधायक ढुलू महतो एवं राम राजा मंदिर समिति की बैठक हुई। बैठक में 21जनवरी को 11बजे सुबह राम लला शोभा यात्रा और झांकी को अद्भुत और आकर्षक बनाने के लिए विशेष चर्चा हुई। कई कलाकार जो बाहर से आयेंगे और प्रभु राम लक्ष्मण सीता के रूप में झांकी प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा हनुमान जी का झांकी प्रस्तुत के लिए एक विशालकाय मानव शरीर वाले व्यक्ति आयेंगे जो हनुमान बन लोगों के आकर्षण के केंद्र बनेंगे। शोभा यात्रा राम राजा मंदिर से निकलकर सेनीडीह होते हुए आगे तक तकरीबन 04किलोमीटर की होगी। जनकारी देते हुए कहा कि 22 जनवरी को दोपहर 12बजे तरंग उत्पन करने वाली ध्वनि का शंखना, दोपहर 1:30बजे महा प्रसाद भंडारा का वितरण , सायं 07बजे विद्युत प्रकाश तरंग (लेजर लाईट)का भव्य और अलौकिक प्रदर्शन तथा 51000दिए जलाए जायेंगें ।
जिससे मंदिर का सजावट चारों ओर दिपयमान होंगें । बैठक के दौरान विधायक ढुलू महतो ने बाघमारा विधानसभा के हर राम भक्त को 2 दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिय सादर
आमंत्रित किया। विधायक ने बाघमारा सहित पूरे धनबाद जिला के सभी लोगों को राम राजा मंदिर चिताहिधाम आकर दो दिवसीय विशेष आयोजन में भाग लेने और भव्य दिव्य अलौकिक ,अद्भुत और आकर्षक रामोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की। बैठक में शत्रुघ्न महतो ,गौर चंद बौऊरी ,बच्चू राय , शेखर सिंह , पप्पू सिंह , राकेश सिंह , महेश पासवान , धनेश्वर महतो, विनोद महतो , मुखिया सुरेश साव मुराईडीह,मदन साव, मोहन मुखिया,राजू शर्मा, मन्नू सिंह , मंजीत सिंह, बैजनाथ प्रसाद , पप्पू चौहान , पिंकी लाला , काजल सिंह आदि उपस्थित थे।
22 जनवरी के सफल आयोजन को लेकर विधायक ढुलू ने की बैठक
0
Share.