Latest news
बाघमारा में जहिरा बाबा का पूजा धूमधाम संपन्न, पूजा में बाघमारा विधायक हुए शामिल धनबाद जेल में कुख्यात शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति ने की बैठक चतरा में दो दिवसीय मतदाता सूची पुनरीक्षन कैम्प का आयोजन गढ़वा में सड़क जागरुकता का आयोजन सशिवि मंदिर बाघमारा में 28 नवंबर से 34वां प्रांतीय खेलकूद समारोह का आयोजन डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी में तीन घरों से 3 लाख रुपये नगद व साढ़े 12 लाख रुपये की जेवर चोरी संसद का शीतकालीन सत्र 4 से 22 दिसंबर तक : संसदीय मंत्री गर्भवती पत्नी को उठाकर अंगारों पर चलने की परंपरा कृत्रिम बारिश से लिए केंद्र से ले अनुमति: सुप्रीम कोर्ट

खो खो के विजयी टीमों को बियाडा अध्यक्ष विजय झा ने किया सम्मानित

0
fastlive news

बाघमारा : धनबाद जिला सीनियर पुरुष एवं महिला वर्ग के खो – खो खेल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन सारथी देवी उच्च विद्यालय कपुरिया मे किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित वियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा ने पुरुष एवं महिला वर्ग के विजेता टीमों को पुरस्कार से सम्मानित किया। महिला वर्ग मे विजेता टीम तेलमचचो व उप विजेता टीम निचितपुर को ट्राफी देकर तथा पुरूष वर्ष के विजेता व उप विजेता टीम को भी ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि झा ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाये देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मुख्य रूप से पूर्व जिप सदस्य संतोष महतो, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष गौतम मंडल , राम वचन पासवान, राजीव रंजन सहित कमिटी के तमाम पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन शम्भू महतो ने किया। इसके पश्चात कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गई।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!