
बाघमारा : धनबाद जिला सीनियर पुरुष एवं महिला वर्ग के खो – खो खेल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन सारथी देवी उच्च विद्यालय कपुरिया मे किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित वियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा ने पुरुष एवं महिला वर्ग के विजेता टीमों को पुरस्कार से सम्मानित किया। महिला वर्ग मे विजेता टीम तेलमचचो व उप विजेता टीम निचितपुर को ट्राफी देकर तथा पुरूष वर्ष के विजेता व उप विजेता टीम को भी ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि झा ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाये देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मुख्य रूप से पूर्व जिप सदस्य संतोष महतो, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष गौतम मंडल , राम वचन पासवान, राजीव रंजन सहित कमिटी के तमाम पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन शम्भू महतो ने किया। इसके पश्चात कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गई।