
बाघमारा : महुदा धनबाद फोरलेन सड़क के सिनीडीहस्थित कांटा के समीप बाइक सवार दीपक गिरि नामक युवक असंतुलित होकर गिर गया। बताया जाता है कि बाईक सवार युवक असंतुलित होकर डिवाइडर से जा टकराया। .इससे वह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक प्रेम नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगोँ ने उसे उठाकर स्थानीय अस्पताल में ले जाकर। भर्ती कराया।