
बाघमारा : कतरास सहित उनके आस पास के क्षेत्रों में स्थित छठ घाटों की सफाई को लेकर जनप्रतिनिधियों की ओर से पिछले दो दिनों से काफी मेहनत दिख रहा है। इसी कडी में शुक्रवार एवं शनिवार को वार्ड संख्या 2 के पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान एवं सहयोगी के द्वारा कतरास के छाताबाद सहित आस पास के जोरिया, तालाबों के छट घाटों की सफाई की गई, वहीं छठ व्रतियों के आवागमन करने के मार्गों की भी साफ सफाई की गई। पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान ने विशेष कर छाताबाद 4 नबंर, छाताबाद 10 नंबर सहित वार्ड के विभिन्न गली, मुहल्ले में जेसीबी मशीन के द्वारा सफाई अभियान चलाया । सफाई अभियान में खान के साथ राजेश यादव, पोदीन भुईया ,मो. जोनी, पिंटू अंसारी, मो. आमीर आदि राजेश भुईया, गोपाल भुईया, नईम अंसारी, मो. शमीम, प्रदीप रजक, मौजूद थे।। छठ पूजा को लेकर पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान ने अपने वार्ड के सभी छठ व्रतियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
झा मु मो नेता रतिलाल ने लिया छठ घाट का जायजा
तेतुलमारी के छठ घाट की साफ सफाई को लेकर झा० मु० मो० नेता रतिलाल टुडू चंदौर बांध तेतुलमारी सहित आसपास के छठ घाटों का निरीक्षण किया। वहीं सफाई कई जगहों में देखी गई कमी को पूरे साफ सफाई कराने का जिम्मा अपने स्थानीय कार्यकर्तओं को दिया। साथ ही क्षेत्रों के निगम कर्मचारियों को भी इस मामले में गम्भीरता दिखाते हुए सफाई में दिलचस्पी दिखाने की बात कही। टुडू ने सभी छठ व्रतियों एवं समस्त प्रांत व देश वासियों को बाघमारा प्रखण्ड समिति झा०मु०मो० की ओर से महापर्व छठ की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाए दी
अलंकर्स ज्वेलर्स ने बांटा छठ पूजा के सामग्री
श्री अलंकार ज्वेलर्स के मालिक ने छठ व्रतियों को दिये सूप
लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर श्री अलंकार ज्वेलर्स के मालिक समाजसेवी शैलेश कुमार ने शनिवार को कतरास थाना चौक पर छठ व्रतियों के बीच सूप,फल आदि का वितरण किया । इस दौरान मुख्य रूप से लखन,बलराम, अमित, पप्पु, प्रकाश, निशू आदि. उपस्थित थे.।