Baghmara : विवेकानंद पब्लिक स्कूल रथटांड बाघमारा
में कक्षा दशम के विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत
समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह के दौरान
कक्षा नवम के छात्र छात्राओं ने तिलक लगाकर सभी का स्वागत
किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित गिरधारी
लाल खंडेलवाल ने विद्यार्थियों से आग्रह
किया कि उन्होंने विद्यालय से जो भी अच्छी
बातें सीखीं है उन्हें अपने जीवन में रखने की कोशिश करें। उन्होनें छात्रों को कहा कि अच्छे संस्कार और अनुशासित जीवन ही उनका मार्ग प्रशस्त करेंगे। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों
को मेहनत को ही अपना हथियार बनाने की
सलाह दी। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की
कामना की । कक्षा नवम के विद्यार्थियों ने
दशम के विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित
किया | कार्यक्रम के अन्त में सुजीत कुमार राय ने
धन्यवाद ज्ञापन कर समापन किया।
विवेकानंद पब्लिक स्कूल बाघमारा में दीक्षांत समारोह संपन्न
0
Share.