Latest news
बाघमारा में जहिरा बाबा का पूजा धूमधाम संपन्न, पूजा में बाघमारा विधायक हुए शामिल धनबाद जेल में कुख्यात शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति ने की बैठक चतरा में दो दिवसीय मतदाता सूची पुनरीक्षन कैम्प का आयोजन गढ़वा में सड़क जागरुकता का आयोजन सशिवि मंदिर बाघमारा में 28 नवंबर से 34वां प्रांतीय खेलकूद समारोह का आयोजन डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी में तीन घरों से 3 लाख रुपये नगद व साढ़े 12 लाख रुपये की जेवर चोरी संसद का शीतकालीन सत्र 4 से 22 दिसंबर तक : संसदीय मंत्री गर्भवती पत्नी को उठाकर अंगारों पर चलने की परंपरा कृत्रिम बारिश से लिए केंद्र से ले अनुमति: सुप्रीम कोर्ट

ड्यूटी में अनुपस्थित दंडाधिकारी को उपायुक्त ने किए शोकॉज

0
fastlive news

Dhanbad : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन जिला प्रशासन की टीम के साथ जिला के विभिन्न पंडालों में निरीक्षण के दौरान नियुक्त किये गए कई मजिस्ट्रेट, नोडल पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी को अनुपस्थित पाया । जिसको लेकर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उपायुक्त द्वारा अनुपस्थित पाए गए सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटते हुए शोकॉज किया गया। स्टील गेट शिव मंदिर कैंपस दुर्गा पूजा में दंडाधिकारी देवाशीष कुमार अनुपस्थित रहे। भूली ए ब्लॉक दुर्गा पूजा समिति पंडाल में पदस्थापित दंडाधिकारी मोहम्मद कैसर आलम अंसारी अनुपस्थित रहे। वही भूली बी ब्लॉक दुर्गा पूजा समिति पंडाल में दंडाधिकारी उज्जवल मिंज अनुपस्थित रहे। भूली सी ब्लॉक दुर्गा पूजा समिति पंडाल में दंडाधिकारी जयप्रकाश दीक्षित अनुपस्थित पाए गए। भूली डी ब्लॉक दुर्गा पूजा समिति पंडाल में दंडाधिकारी श्यामलाल मांझी अनुपस्थित रहे। भूली डी ब्लॉक मार्केट मैदान दुर्गा पूजा समिति पंडाल में मजिस्ट्रेट डॉक्टर संजय कुमार सिंह भी ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित रहे । अनुपस्थित रहे सभी दंडाधिकारियों को उपायुक्त ने एक दिन का वेतन काटते हुए शोकॉज किया है। वहीं कई पंडालों पर नियुक्त किए गए पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद अनुपस्थित रहे। जिन्हें भी शोकॉज करने का निर्देश दिया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!