
Dhanbad : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पूर्णकालिक शिक्षिकाओं के चयन का अनुमोदन किया गया। इस दौरान विज्ञान विषय के लिए तीन और शारीरिक शिक्षा में एक शिक्षिका का चयन किया गया। विज्ञान के लिए पूनम कुमारी, शशि किरण कुमारी और सोमू मंडल का चयन किया गया। जबकि शारीरिक शिक्षा के लिए निधि अग्रवाल का चयन हुआ। उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को चयनित शिक्षिकाओं को विद्यालय में योगदान कराने का निर्देश दिया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री भूतनाथ रजवार, डॉ मीतू सिन्हा एवं अन्य संबंधित पदाधिकरी मौजूद थे।