
Dhanbad: जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित वनों की रक्षा के लिए वन प्रमंडलीय पदाधिकारी विकास पालिवाल ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के सभागार में एक बैठक की। बैठक में मौजूद विभागीय अधिकारीयों व कर्मियों को कार्य पद्धति के बारे में विस्तार से जानकारी दी । डी एफ ओ पालीवाल ने जिला के वनों की रक्षा के लिए स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करने का दिशा निर्देश दिए। वहीं बैठक के दौरान अधिकारियों व कर्मियों की कुछ समस्या का निपटारा किया गया। इस मौके पर विभाग के कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।