Latest news
बाघमारा में जहिरा बाबा का पूजा धूमधाम संपन्न, पूजा में बाघमारा विधायक हुए शामिल धनबाद जेल में कुख्यात शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति ने की बैठक चतरा में दो दिवसीय मतदाता सूची पुनरीक्षन कैम्प का आयोजन गढ़वा में सड़क जागरुकता का आयोजन सशिवि मंदिर बाघमारा में 28 नवंबर से 34वां प्रांतीय खेलकूद समारोह का आयोजन डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी में तीन घरों से 3 लाख रुपये नगद व साढ़े 12 लाख रुपये की जेवर चोरी संसद का शीतकालीन सत्र 4 से 22 दिसंबर तक : संसदीय मंत्री गर्भवती पत्नी को उठाकर अंगारों पर चलने की परंपरा कृत्रिम बारिश से लिए केंद्र से ले अनुमति: सुप्रीम कोर्ट

कतरास में मनाया गया जलाराम बापा की जयंती

0
fastlive news

बाघमारा: जलाराम जयंती के अवसर पर कतरास गुजराती समाज की ओर से कतरास स्थित जलाराम मंदिर में बापा का 35 वा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुबह जलाराम बापा की प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण किया गया। इस मौके पर जयेश महेता और अलका चावड़ा द्वाराएक से बड़कर एक भजन प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के दौरान जजमान के रूप में दीपक भाई चावड़ा एवं .वदिता बेन चावड़ा मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर जलाराम बाबा की महा आरती के साथ महाप्रसाद का भोग भी लगाया गया। जानकारों का कहना है कि करीब 400 से अधिक भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया|

बापा की पूजा करवाते पुरोहित

इस मौके पर समाज के प्रमुख जयेश चावड़ा, राजा चावड़ा, देवेन्द्र ठक्कर,नितेश ठक्कर,टिनु भाई चौहान,मनोज ठक्कर,केतन दोशी,कमलेश देसाई,अल्का चावड़ा,सोनल महेता, मिनाक्षी बेन यादव, जयेश महेता,दिपक वेगड, परेश चावड़ा, , आदि उपस्थित थे |

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!