
बाघमारा: जलाराम जयंती के अवसर पर कतरास गुजराती समाज की ओर से कतरास स्थित जलाराम मंदिर में बापा का 35 वा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुबह जलाराम बापा की प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण किया गया। इस मौके पर जयेश महेता और अलका चावड़ा द्वाराएक से बड़कर एक भजन प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के दौरान जजमान के रूप में दीपक भाई चावड़ा एवं .वदिता बेन चावड़ा मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर जलाराम बाबा की महा आरती के साथ महाप्रसाद का भोग भी लगाया गया। जानकारों का कहना है कि करीब 400 से अधिक भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया|
इस मौके पर समाज के प्रमुख जयेश चावड़ा, राजा चावड़ा, देवेन्द्र ठक्कर,नितेश ठक्कर,टिनु भाई चौहान,मनोज ठक्कर,केतन दोशी,कमलेश देसाई,अल्का चावड़ा,सोनल महेता, मिनाक्षी बेन यादव, जयेश महेता,दिपक वेगड, परेश चावड़ा, , आदि उपस्थित थे |