
Baghmara : लायंस क्लब सेंटेनियल बाघमारा के अध्यक्ष उदय साहू की ओर से हरीना स्थित रॉयल रेस्टोरेंट के सभागार में रविवार शाम एक पार्टी का आयोजन किया गया। वर्तमान पीएसटी अध्यक्ष उदय साहू, सचिव गोपाल सिंह एवं कोषाध्यक्ष ने बीते वर्ष के सभी क्रियाकलापों सेवा कार्यों को प्रस्तुत कर क्लब के सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा क्लब के आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श कर सेवा भावना के साथ ही कार्य में तेजी लाने का सेंटेनियल सदस्यों ने निर्णय लिया। आगामी माह में नए मेंबर जोड़ने, घुटना प्रत्यारोपण, क्लब ऑफिस, स्वास्थ्य जांच, सम्मान समारोह, जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध कराने पर विचार विमर्श कर इस जनहित कार्य को पूरा करने का निर्णय सदस्यों द्वारा लिया गया। साथ ही वर्तमान में क्लब द्वारा संचालित वेस्ट मैनेजमेंट पर विस्तृत चर्चा करते हुए तमाम शहरवासियों से ई वेस्ट के मैनेजमेंट व संग्रहण में सहयोग करने का अपील किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मदन मोहन, सुनील सिंह, डॉ मुकेश कुमार राय, मदन मोहन महतो, दीपक प्रसाद, लक्ष्मण रवानी, विकी रवानी, डॉ एके मिश्रा, शिवनाथ शर्मा, सुनील कुमार सिंह, संतोष कुमार, लक्ष्मी कांत मिश्रा, कुमार गुप्ता, आदि मौजूद थे।