Latest news
बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र में महिला दीक्षा समिति ने पौधरोपण किया भूली में रक्तदान शिविर का आयोजन, 35 लोगों ने किया रक्तदान कमरे में टंगी घड़ी बदल सकती आपकी किस्मत, जाने कैसे दुनिया को अलविदा कह गए बाघमारा जमा मस्जिद के पुर्व इमाम हाफिज जाकिर हुसैन साहब भीमकनाली में खोरठा म्यूजिक वीडियो तोर से प्यार का टीजर व पोस्टर लॉन्चिंग हुआ श्री श्री राणी सती मंदिर बाघमारा में मंगलपाठ के साथ प्रारंभ हुआ दो दिवसीय भादो महोत्सव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिंगापुर और ब्रुनेई का करेंगे दौरा श्री माता वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन की घटना केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने ऊपर हमले पर दी प्रतिक्रिया पीएम नरेन्द्र मोदी ने 78वां स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को दी बधाई

बाघमारा अनुमंडल में मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न

0
fastlive news

बाघमारा : बाघमारा अनुमंडल के मुस्लिम समुदाय के अखाड़ा कमेटियों द्वारा ताजिया के साथ मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में निकाला। इस जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने या अली या हुसैन के नारे लगाते हुए क्षेत्र के विभिन्न जगहों से भ्रमण कर अपने तय किए गए जगह में पहुंचकर हैरतंगेज खेल का प्रर्दशन किया। मुहर्रम का जुलूस बाघमारा, कतरास, महुदा, सिजूआ, तेतुलमारी, राजगंज, तेलमाचो आदि जगहों में विभिन्न मुहर्रम कमेटियों द्वारा निकाली गई। .कतरास बाजार मस्जिद मोहल्ला में मोहर्रम पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

 

धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन, धनबाद एसएसपी संजीव कुमार, बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू,धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी,बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार,कतरास थानेदार रणधीर सिंह सुरक्षा को लेकर निगरानी में पूरी तरह से असामाजिक तत्व के लोगों पर विशेष नजर गड़ाए हुए थे। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को अखाड़ा दलों ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया! इसके पूर्व पारंपरिक हथियार तलवार, लाठी, डंडे, भाला, फरसा व अस्त्र शस्त्रों से एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया।

 

ईसके अलावा बाघमारा थाना क्षेत्र के कई जगहों में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। इस दौरान मिल्लत यंग कमिटी तेलोटांड ,रहबर कमिटी रथटांड, अकबर कमिटी मिल्लते इस्लामियां खोहाड़ मोहल्ला,के मुस्लिम युवकों ने रथटांड एवं बाघमारा थाना परिसर में

अखाड़ा कमिटि ने सीओ एवं थाना प्रभारी को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। खेल समाप्ति के पश्चात कमिटी ने अखाड़ा दलों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। मुहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर बाघमारा सीओ कमल किशोर सिंह अखाड़ा स्थल व जुलूस पर नजर गड़ाए हुए थे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बाघमारा थाना पुलिस , जिला पुलिस पूरी तरह से क्षेत्र में हर किसी पर कड़ी नजर गड़ाए हुए थे। मुहर्रम को लेकर बच्चों ,युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। इस मौके पर बाघमारा थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी, एएसआई मुंदीप सिंह, प्रेम प्रकाश पांडेय, सुदर्शन पासवान,पूजस के विजय शर्मा, लुतिपहाड़ी के पंचायत समिति सदस्य श्यामसुंदर भुइयां, टीपी पांडेय, गोपाल महतो आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!