
कतरास । कतरास थाना क्षेत्र के कैलूडीह में रविवार को बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े बीच सड़क में गोली मारकर कैलूडीह निवासी मनोज यादव की हत्या कर दी। आनन फानन में मनोज को निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को जब्त कर लिया। वही घटना से आक्रोशित लोगों ने कतरास भटमुरना मार्ग को जाम कर दिया। कतरास पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।