Latest news
बाघमारा में जहिरा बाबा का पूजा धूमधाम संपन्न, पूजा में बाघमारा विधायक हुए शामिल धनबाद जेल में कुख्यात शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति ने की बैठक चतरा में दो दिवसीय मतदाता सूची पुनरीक्षन कैम्प का आयोजन गढ़वा में सड़क जागरुकता का आयोजन सशिवि मंदिर बाघमारा में 28 नवंबर से 34वां प्रांतीय खेलकूद समारोह का आयोजन डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी में तीन घरों से 3 लाख रुपये नगद व साढ़े 12 लाख रुपये की जेवर चोरी संसद का शीतकालीन सत्र 4 से 22 दिसंबर तक : संसदीय मंत्री गर्भवती पत्नी को उठाकर अंगारों पर चलने की परंपरा कृत्रिम बारिश से लिए केंद्र से ले अनुमति: सुप्रीम कोर्ट

श्री श्री मंगल प्रभा जैन स्कूल महुदा में दीपावली के उपलक्ष्य में प्रतियोगिता का आयोजन

0
fastlive news

महुदा : श्री श्री मंगल प्रभा जैन स्कूल महुदा में शुक्रवार को दीपावली के उपलक्ष्य में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली, दीप सज्जा, रूप सज्जा प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से कक्षा छठी सभी के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। रंगोली के माध्यम से छात्र छात्राओं ने बेटी बचाओ, प्रकृति, विज्ञान से संबंधित संदेश दिया।जैसे अन्य मैसेज दिए । विद्यालय के संचालक विनय ने बताया कि इस तरह के प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में कलात्मक गुणों का विकास होता है। प्रतियोगिता में सबसे सुंदर और आकर्षक रंगोली, दीप प्रज्ज्वलित, रूप सज्जा करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं ने हौसला अफजाई किया। दीप सज्जा प्रतियोगिता में कक्षा-1 की जुनैद ने प्रथम, कक्षा -2 की वर्षा ने द्वितीय, कक्षा-3 के आयुष ने तृतीय एवं कक्षा-4 के सोनी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। रूप सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में प्रियांशु एवं सोना, द्वितीय स्थान में आरब एवं मानवी एवं तीसरा स्थान आदित्य, सादिक एवं आहान ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में ग्रुप B ने प्रथम स्थान, ग्रुप F ने द्वितीय स्थान एवं ग्रुप G ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर विद्यायल के सभी सम्मानित शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!