Latest news
पीएम मोदी ने श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का किया उद्घाटन केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दिया तोहफा राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया याचिका बाघमारा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री किया पुतला दहन बाघमारा में राजा सतेन्द्र नारायण सिंह को दी गई श्रृद्धांजलि निखत जरीन और नीतृ ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई आप विधायक ने भाजपा सांसद पर लगाए वसूली करने का आरोप कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा की सदस्यता खत्म कैलिफोर्निया के विधानसभा में विधेयक पारित ऐश्वर्या के घर चोरी के उद्भेदन में पुलिस को मिली सफलता

कॉमन सर्विसेज सेंटर सेवाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0
fastlive news

Dhanbad : बेकारबांध स्थित ब्लेसिंग्स बैंक्विट हॉल में जिले के जन वितरण प्रणाली डीलर्स के लिए कॉमन सर्विसेज सेंटर (सीएससी) सेवाओं पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त व अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कहां कि इस एक दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य वैसे पीडीएस डीलर, जो सीएससी लेने के लिए नामित हुए हैं, उनको सीएससी में दी जाने वाली सभी सर्विसेस की विस्तृत जानकारी व प्रशिक्षण देना है। उन्होनें कहा कि कार्यशाला के माध्यम से यह ट्रेनिंग का पहला कदम है। इसके बाद प्रखंड स्तर पर भी पीडीएस डीलरों को ट्रेनिंग दी जाएगी। सीएससी का कार्य करने से उनकी आमदनी बढ़ेगी और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने कहा पीडीएस डीलर्स सीएससी के माध्यम से कई प्रकार के काम कर सकते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि कार्यशाला में पीडीएस डीलरों को विभिन्न प्रकार की सर्विसेस के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यशाला में एडीएम सप्लाई श्री योगेन्द्र प्रसाद ने कहा कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार अपने दुकानों में राशन वितरण के साथ-साथ सभी कॉमन सर्विस सेंटर की सेवाएं भी लोगों तक पहुंचा सकेंगे। जैसे बिल पेमेंट, पैन एप्लीकेशन, पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना, वोटर आईडी से जुड़ी सर्विस, पीएम किसान, आयुष्मान भारत योजना, डिजिटल साक्षरता अभियान आदि भी शामिल है। कार्यशाला में सीएससी स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीएम) के डीजीएम श्री एसएम आलम ने ई – स्टोर, आयुष्मान कार्ड, पैन कार्ड, आईआरसीटीसी, श्रम कार्ड, आधार आधारित लेनदेन, नेशनल पेंशन स्कीम, एजुकेशन सर्विसेज, टेली- मडिसिन, टेली लॉ सहित 50 से अधिक सर्विसेस के लिए डीलरों को प्रशिक्षित किया।

कार्यशाला में सीएससी एसपीएम के डीजीएम श्री एसएम आलम, यूआइएडीआइ पदाधिकारी श्री अमित कुमार, सिनियर एक्जेक्यूटिव सीएससी एसपीएम श्री अशहर ईमाम, श्री रोहित कुमार, सालु कुमारी, सीएससी मैनेजर मो अंजार हुसैन, सुनिल कुमार, घनश्याम दुबे सहित दर्जनों पीडीएस डीलर्स मौजूद थे।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!