
बाघमारा : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा में संत रविदास जयंती मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय प्राचार्य संतोष कुमार झा ने दीप प्रज्वलन व संत रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया । प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में भाईचारा और शांति की स्थापना के साथ ही उनके अनुयायियों द्वारा दी गई महान शिक्षाओं को याद करने के लिए हम प्रतिवर्ष उनकी जयंती मनाते हैं। प्राचार्य ने कहा कि संत रविदास ने समाज को एकता के सूत्र में बांधने के लिए सदा कार्य किया। उनकी शिक्षाएँ आज भी लोगों को प्रेरित करती हैं।
मुख्य वक्ता आचार्य नवीन कुमार मिश्र ने रविदास का संक्षिप्त जीवन वृत्त छात्र छात्राओं के समक्ष रखा। छात्र छात्राओं ने भी भाषण के माध्यम से अपने विचारों को रखा और संंत रविदास जी के बताए मार्ग पर चलने का निश्चय किया। मौके पर आचार्या कुमारी श्वेेता, पूजा गुप्ता,अनिता साव ,,चंद्रशेखर सिंह,संतोष साहु, आचार्य अक्षयवर नाथ चौबे आदि मौजूद थे।