baghmara : रीजनल हॉस्पिटल डुमरा की आपातकालीन सेवा को सुदृढ़ करने , गंभीर मरीजों को तत्काल कोल इंडिया के किसी भी हॉस्पिटल में रेफर करने का अधिकार आरएचबी को देने, संडे हॉलिडे को समुचित कर्मियों को कार्य देने सहित 34 सूत्री मांगों को लेकर महाप्रबंधक पीयूष किशोर के साथ यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधियों की सकारात्मक वार्ता हुई । वार्ता में मुख्य रूप से महाप्रबंधक पीयूष किशोर के अलावा क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक मुकेश कुमार ,कार्मिक प्रबंधक संतोष सिन्हा , क्षत्रिय सैनिक अभियंता दीपक रजक , अलीशा मींज , कार्मिक प्रबंधक संदीप शर्मा एवं युनियन की ओर से क्षेत्रीय सचिव संतोष गोराई नर्मदेश्वर पांडे , बरोरा मुखिया प्रतिनिधि देवानंद साव बिरंचि शर्मा अमरेंद्र कुमार , हीरालाल महतो एच एन प्रसाद गांधी नंदू नोनिया किशोर महतो , राजीव प्रसाद महतो जगदीश रवानी आदि मौजूद थे।
महाप्रबंधक बरोरा क्षेत्र से 34 सूत्री मांग पत्र पर वार्ता
0
Share.