
Dhanbad : उपायुक्त संदीप सिंह ने पिछले दिनों अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को जाना। पीड़ितों के समस्या को संज्ञान मे लेते हुए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित कर अधिकारीयों को निर्देश दिया। बताया गया कि जनता दरबार में मुख्यतः शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, बकाए वेतन, जमीन बंदोबस्ती की मांग, राशन कार्ड से संबंधित आवेदन आए।
जनता दरबार में गोविंदपुर के से आए अलाउद्दीन अंसारी ने जमीन म्यूटेशन में आ रही समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। उन्होंने बताया की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान उन्होंने म्यूटेशन की अर्जी दी थी जिसको रिजेक्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वह अपने घर का ही जमीन खरीद रहें है जिसमें उनका दखल भी है। वहीं धनसार से आई एक दिव्यांग महिला इंदु देवी ने उपायुक्त को पेंशन संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया की उनकी दिव्यांग्यता पेंशन की राशि विगत 6 माह से खाते में नहीं आई है, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान तोपचांची प्रमुख ने प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत अंतर्गत संथालडीह की नारी विकास सहायता समूह की अध्यक्षा के विरुद्ध राशन गबन, अधिक पैसा लेने, कम राशन देने, कार्ड बनवाने के नाम पर पैसा लेने तथा लाभुकों को धमकी देने से संबंधित शिकायत पर कार्रवाई करने की मांग की गई। उपायुक्त ने आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए।