
बाघमारा : बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी में सोमवार अहले सुबह 5 से 7 बजे के बीच चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़कर 3 लाख रुपये नगद और करीब साढ़ें 12 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों घरों के लोग आस्था का महापर्व छठ के अंतिम दिन घरों में ताला लगा कर छठ घाट गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने चोरी के घटना को अंजाम दिया। इस घटना में चोरों ने बीसीसीएल कर्मी तिलवा देवी के घर से 7 लाख रुपये के जेवरात सहित 2 लाख रुपये नगद, बीसीसीएल कर्मी माया कुमारी के घर से 1 लाख रुपये नगद सहित 5 लाख रुपये के जेवरात एवं बाघमारा कॉलेज कर्मी सुनीता देवी के घर से 50 हजार के चांदी के पायल, चांदी की सामग्री चोरी कर चंपत हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर बाघमारा थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी और बरोरा थाना प्रभारी नंदू पाल पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए खोजी कुत्ता एवं फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुची और नमूने इक्कठा कर जांच पड़ताल किया।