Latest news
बाघमारा में जहिरा बाबा का पूजा धूमधाम संपन्न, पूजा में बाघमारा विधायक हुए शामिल धनबाद जेल में कुख्यात शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति ने की बैठक चतरा में दो दिवसीय मतदाता सूची पुनरीक्षन कैम्प का आयोजन गढ़वा में सड़क जागरुकता का आयोजन सशिवि मंदिर बाघमारा में 28 नवंबर से 34वां प्रांतीय खेलकूद समारोह का आयोजन डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी में तीन घरों से 3 लाख रुपये नगद व साढ़े 12 लाख रुपये की जेवर चोरी संसद का शीतकालीन सत्र 4 से 22 दिसंबर तक : संसदीय मंत्री गर्भवती पत्नी को उठाकर अंगारों पर चलने की परंपरा कृत्रिम बारिश से लिए केंद्र से ले अनुमति: सुप्रीम कोर्ट

डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी में तीन घरों से 3 लाख रुपये नगद व साढ़े 12 लाख रुपये की जेवर चोरी

0
fastlive news

बाघमारा : बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी में सोमवार अहले सुबह 5 से 7 बजे के बीच चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़कर 3 लाख रुपये नगद और करीब साढ़ें 12 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों घरों के लोग आस्था का महापर्व छठ के अंतिम दिन घरों में ताला लगा कर छठ घाट गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने चोरी के घटना को अंजाम दिया। इस घटना में चोरों ने बीसीसीएल कर्मी तिलवा देवी के घर से 7 लाख रुपये के जेवरात सहित 2 लाख रुपये नगद, बीसीसीएल कर्मी माया कुमारी के घर से 1 लाख रुपये नगद सहित 5 लाख रुपये के जेवरात एवं बाघमारा कॉलेज कर्मी सुनीता देवी के घर से 50 हजार के चांदी के पायल, चांदी की सामग्री चोरी कर चंपत हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर बाघमारा थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी और बरोरा थाना प्रभारी नंदू पाल पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए खोजी कुत्ता एवं फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुची और नमूने इक्कठा कर जांच पड़ताल किया।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!