
Baghmara : सम्पूर्ण जन जागृति ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में विश्व महिला दिवस सह होली मिलन समरोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कतरास महिला थाना की थाना प्रभारी सुश्री सोनिका वर्मा उपस्थित थी। इस विश्व महिला दिवस एवं होली महोत्सव के हर्षोल्लास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी सुश्री सोनिका वर्मा ने कहा कि महिलाओं को आज के समय में आत्मविश्वास से भरपूर रहना चाहिए और समाज में भिन्न भिन्न तरह के व्यक्तियों से संपर्क में आने पर गुड टच और बैड टच का ध्यान रखना चाहिए । उन्होनें मौके पर मौजूद महिला, पुरूष एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबों को माता पिता के आकांक्षाओं को पूरा करते हुवे अपने समाज का नाम रोशन करना है। इस दौरान कई छात्राओं ने उनसे कई तरह की जानकारियां ली। मंच संचालन सत्यजीत सोनू ने किया ।
मौके पर बरोरा मुखिया सरिता देवी, लायंस क्लब बाघमारा अध्यक्ष निगम सिंह, डॉ मुकेश राय, नीलम बर्नवाल, सरस्वती देवी, बेबी बर्नवाल, अरुण खेदू, सुबोध कुमार, विक्की साव, सोनू कुमार, विकाश कुमार , अक्षय मिस्त्रा संस्था के अध्यक्ष प्रेम कुमार, सचिव सिंटू साव, रमेश कुमार, नितेश कुमार आदि मौजूद थे।