नोटबंदी के 6 साल बाद लोगों के नकदी लेनदेन में दिखा बढ़ोतरी

0
fastlive news

नईदिल्ली :  नोटबंदी के तुलना में पिछले छह साल बाद लोगों के पास मौजूद नकदी में 72 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पिछले 6सालों में लोगों के पास मौजूद नकदी में करीब 13 लाख करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। मालूम हो कि मंगलवार को नोटबंदी हुए छह साल पूरे हो रहे हैं। इन 6 सालों में किसी भी समानों की लेनदेन के लिए नकदी ही लोगों की पहली पसंद है। रिपोर्ट पर यदि विश्वास किया जाए तो 4 नवम्बर 2016 की तुलना में 21 अक्टूबर, 2022 को समाप्त पखवाड़े में लोगों के पास 30.88 लाख करोड़ रुपये की नकदी लेनदेन का आंकड़ा था। जो 4 नवंबर, 2016 की तुलना में 72 प्रतिशत ज्यादा है।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!