रिलायंस ने आज इन 4 शहरों में लॉन्च किया जियो टू 5जी सर्विस

0
fastlive news

नई दिल्ली : देश के जाने माने मोबाइल कंपनी रिलायंस जिओ की 25 जी सर्विस आज के कई शहरों में लॉन्च की गई है। वैसे भी आने वाले दिनों में 5 जी सर्विस देश वासियों को अति आवश्यक होने को है। देश के आज जिन चार शहरों में रिलायंस जियो की टू 5जी सर्विस लॉन्च की गई उसमे ग्वालियर, जबलपुर, लुधियाना और सिलीगुड़ीशमिल है। मालूम रहे कंपनी ने अब तक देश के 72 शहरों में रिलायंस जिओ की 5G सर्विस सेवा को लंच कर देशवासियों को एक अच्छी मोबाइल सेवा देने की प्रयास की है। कहां जा रहा है कि जिन शहरों में यह सेवा उपलब्ध कराया गया है उन शहरों में जिओ उपभोक्ताओं को जिओ वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित कर उन्हें लाभ पहुंचाने का काम किया जाएगा। विश्वसनीय सूत्रों कहना है कि जिओ रिलायंस अगले दिसंबर 2023 के अंत तक पूरे देश में 250 सेवा को लंच कर देशवासियों को अपनी एक बड़ी सेवा देने का सोच लिए काम कर रहे हैं। कहा यह भी जा रहा है कि जियो रिलायंस के इस सेवा के बाहर हो जाने से देश के लोगों को मोबाइल के क्षेत्र में सभी तरह की सुविधा मिलने लगेगी।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!