साल के आखरी सप्ताह में क्या रहा देश के विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति

0
fastlive news

नई दिल्ली : देश के 8 बुनियादी उद्योगों का उत्पादन का वृद्धि दर इस साल अक्टूबर में थोड़ा सुस्त रफ्तार में चलकर 0.9%पर ही रहा। वहीं पिछले साल अक्टूबर की बात करे तो उत्पादन का वृद्धि दर में 3.2% की वृद्धि हुई थी। इस वर्ष देश के विदेशी मुद्रा के ताजा हालात पर गौर करें तो देश का विदेशी मुद्रा भंडार 23 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 69.1 करोड़ डॉलर घटकर 562.808 अरब डॉलर रहा। लेकिन देश की कोयला, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन नवंबर में 5.4% बढ़कर अच्छी हालत की स्थिति को बरकरार रखा है। कुल मिलाकर कहा जाय तो विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति में इस वर्ष साल के अंतिम सप्ताह थोड़ी कमी आई है।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!