नई दिल्ली: अंत्योदय अन्न योजना और प्रायोरिटी हाउसहोल्ड राशन कार्डधारकों को केंद्र सरकार ने एक दिसंबर से पांच किलों चना मुफ्त में देने का विचार किया है। देश के कार्ड धारियों को पांच किलो चना मुफ्त में देने के घोषणा करने के ठीक पहले 30 नवंबर तक देश के करीब 80 करोड़ गरीबों को पांच किलो मुफ्त में अनाज उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके लिए सरकार की और से सभी तरह की तैयारी की जा रही है। मालूम रहे इसके पूर्व केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के दूसरे चरण के तहत जुलाई से नवंबर तक अंत्योदय अन्न योजना और प्रायोरिटी हाउसहोल्ड राशन कार्डधारकों को एक किलोग्राम चना देने की घोषणा के तहत उपलब्ध कराया जा रहा है। हलांकि इसकी कोई अधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है।
अगले माह से राशनकार्ड धारियों को पांच किलो चना मुफ्त दिया जाएगा
0 Share.