नई दिल्ली: कृषि कानूनों को लेकर किसान का पिछले कई सप्ताह से जारी आंदोलन थमने का बजाय बढता ही जा रहा है। किसानों ने सरकार से अपनी मांगों को मनाने के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर रेली निकालने का फैसला लिया हैं। जिसका मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट मे आज सुनवाई हुई। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई ने अपना फैसला सुनाते हुए साफ तौर पर कहा कि किसानों की ट्रैक्टर रैली हो या नही। यह दिल्ली पुलिस ही तय करे कि किसानों को अनुमति दी जाए या नही। सीजेआई ने किसानों की इस रैली को लेकर कहा कि हम आदेश पारित नहीं करने वाले है। इस पर निर्णय लेने का अधिकार दिल्ली पुलिस को है।
किसानों की ट्रैक्टर रैली हो या नहीं, दिल्ली पुलिस तय करे: सुप्रीम कोर्ट
0 Share.