नई दिल्ली: केंद्र सरकार ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन सेवा उपलब्ध कराने की तैयारी की है। इस हेल्पलाइन नंबर से उन ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को कानूनी, स्वास्थ्य और मनोविज्ञान से जुड़ी सभी तरह की मदद दी जाएगी। इस हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाने को लेकर अधिकारी ने बताया कि शहरों में हेल्पलाइन सेवा चालने के लिए वालंटियर्स और साझेदार संगठनों के साथ गठजोड़ करने की योजना बनाई जा रही है। उक्त बातों की जानकारी सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधिकारी की ओर से दी गई है।
केंद्र सरकार ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए जारी करेगी हेल्पलाइन सेवा
0 Share.