कोरोना जांच के सही रिपोर्ट के लिए भारत मे चार इजरायली तकनीकों से ट्रायल

0
fastlive news

नई दिल्ली:  कोरोना वायरस की तीस सेकेंड में सही जांच के लिए भारत में चार इजरायली तकनीकों की मदद से दिल्ली के डाॅक्टर राम मनोहर लोकिया अस्पताल में ट्रायल आरंभ हुआ। इजरायली बैज्ञानिकों की एक टीम द्वारा विकसित रैपिड टेस्ट किट के माध्यम से ट्रायल किया जा रहा है। इस तकनीक का सही मुल्यांकण के लिए पहली बार गोल्ड स्टैंडर्ड माॅल्यूक्यूलर वाले आरटी – पीसीआर से और फिर चार इजरायली तकनीक से ट्रायल किया जाएगा। मालूम रहे इस दौरान लगभग 10 हजार लोगों का दो बार परीक्षण किया जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!