नई दिल्ली: अरब सागर में परिचालन करने वाला एक Mig-29k ट्रेनी विमान गुरूवार करीब पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में Mig-29k ट्रेनी विमान में सवार दो पायलट लापता हो गया। घटना के बाद नौसेना ने दुर्घटनाग्रस्त एक पायलट को खोज निकाला है। जबकि दूसरा पायलट की तलाश जारी है। वहीं इस घटना को लेकर नौसेना ने कहा है कि जांच के लिए उच्च स्तरीय आदेश दे दिया गया है। घटना की जानकारी देते हुए भारतीय नौसेना ने बताया है कि ‘‘ समुद्र में परिचालन करने वाला एक Mig-29k ट्रेनी विमान 26 नवंबर को लगभग 5 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।”
नौसेना का Mig-29k ट्रेनी विमान अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त
0 Share.