Latest news
बाघमारा में जहिरा बाबा का पूजा धूमधाम संपन्न, पूजा में बाघमारा विधायक हुए शामिल धनबाद जेल में कुख्यात शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति ने की बैठक चतरा में दो दिवसीय मतदाता सूची पुनरीक्षन कैम्प का आयोजन गढ़वा में सड़क जागरुकता का आयोजन सशिवि मंदिर बाघमारा में 28 नवंबर से 34वां प्रांतीय खेलकूद समारोह का आयोजन डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी में तीन घरों से 3 लाख रुपये नगद व साढ़े 12 लाख रुपये की जेवर चोरी संसद का शीतकालीन सत्र 4 से 22 दिसंबर तक : संसदीय मंत्री गर्भवती पत्नी को उठाकर अंगारों पर चलने की परंपरा कृत्रिम बारिश से लिए केंद्र से ले अनुमति: सुप्रीम कोर्ट

पीएम मोदी ने भूमिहीन और कैंप में रह रहे लोगों को सौपीं नवनिर्मित भवन की चाभी

0
fastlive news

नई दिल्ली: भूमिहीन और कैंप में रह रहे लोगों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नवनिर्मित भवनों की चाभी सौपीं। इसके पूर्व पीएम मोदी ने 3,024 ईडब्ल्यूएस आवासों का उद्घाटन किया। वहीं विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नवनिर्मित घरों की चाबी सौपे जाने के बाद पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। पीएम ने ऐसे लोंगों को आवास की चाभी सौपीं है जो कालकाजी इलाके में झुग्गी-झोपड़ीवासियों में रहकर अपना गुजर बसर कर रहे थे। मालूम हो कि पुनर्वास के लिए नवनिर्मित ये आवास इन-सीटू स्लम पुनर्वास योजना के तहत बनाये गये है। वहीं इन आवासों का निर्माण डीडीए के द्वारा किया गया है।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!