नई दिल्ली : भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर भारत में मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। पूर्वानुमान मे कहा गया कि अगले चार से पांच दिन में मूसलाधार वर्षा होने का अनुमान है। दिल्ली में शुक्रवार को हुए वर्षा को लेकर मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उसमें यह कहा गया है कि शुक्रवार को 228.1 मिमी बारिश दिल्ली में हुई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कई दशक पूर्व के दिल्ली में हुई वर्षा को लेकर कहा कि वर्ष 1936 के बाद जून में सबसे अधिक वर्षा दिल्ली में हुई है। इस तरह मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए दिल्ली सहित उत्तर भारत में ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान रहने की बात कही है।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
0
Share.