नई दिल्ली : इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) और आल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन की मांग पर विचार करते हुए सहमति बनी है। सहमति के अनुसार बैंक कर्मचारियों और बैंक अधिकारियों को वेतन में 17% का बढ़ौतरी की गई हैं। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बैंक कर्मचारियों और बैंक अधिकारियों को वेतन में बढ़ौतरी कर उन्हें एक तरह से तोहफा दी गई है। इतना ही नहीं अब सप्ताह में 5 दिन ही बैंक कर्मचारियों और बैंक अधिकारियों को कार्य किए जाने पर सहमति बनी है। इसके अलावा बैंकों में दी जाने वाली छुट्टियों में भी बदलाव कर कर्मचारियों को कई तरह की सुविधा दी गई है। कहा जा रहा है कि लंबे समय से जारी इस मांग पर शुक्रवार को हुए समझौते के बाद बैंक एसोसिएशन (आईबीए) और आल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन ने अपनी ओर से हस्ताक्षर कर मुहर लगा दिए हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले बैंक कर्मचारियों को मिला तोहफा
0
Share.