
नई दिल्ली : वर्ष 2023 के संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होने की जानकारी दी गई है। यह शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर, 2023 तक चलेगा। 19 दिनों तक चलने वाले इस शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में 15 बैठकें होनी सुनिश्चित की गई है । देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद शीतकालीन सत्र शुरू होगा। क्योंकि विधानसभा चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे। वहीं इस सत्र को लेकर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि अमृत काल के बीच इस सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर सदन में चर्चा का इंतजार है।