नई दिल्ली: संविधान दिवस के मौके पर सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल द्वारा एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को संबंोधित करते हुए सीजेआई एसए बोबडे ने कहा कि ‘‘ कोर्ट के रूप में हमारी जिम्मेदारी संविधान में वर्णित भावना की रक्षा करना है।’’ आगे बोबडे ने कहा कि ‘‘हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी पूर्वजों द्वारा सौंपे गए संविधान में नागरिकों को दी गई स्वतंत्रता को कानून व्यवस्था के नाम पर राज्यों के अतिक्रमण से संरक्षित करने की है।’’ कार्यक्रम को संबोधन में अपनी बातों के अंत में सीजेआई बोबडे ने दो टूक शब्दों में कहा कि ‘‘ अभिव्यक्ति की आजादी से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है।’’
हमारी जिम्मेदारी संविधान में मिली आजादी की रक्षा करना: सीजेआई एसए बोबडे
0 Share.