नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है । इसके लिए भाजपा ने 543 लोकसभा सीटों में से 400 सीटों पर अपना जीत दर्ज करने को लेकर पुरी तैयारी के साथ उतर रही है। इसके लिए पार्टी नेतृत्व ने उन 164 लोकसभा सीटों पर विशेष ध्यान दे रही है जो पिछले लोकसभा चुनाव में मामूली अंतर से जीत दर्ज की थी। पिछले दिन पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में अपनी जीत दर्ज करने के बाद भाजपा ने उसे आगामी लोकसभा का सेमीफाइनल मानते हुए इस बार पूरी दमखम के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी कर अपनी 400 सीट लाने की सुनिश्चित लक्ष्य पर काम कर रही है। आगामी लोकसभा की तैयारी को लेकर जहां भाजपा पूरी तैयारी के साथ उतर रही है । वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन भी आगामी लोकसभा में अपनी जीत दर्ज करने के लिए अभी से ही कमर कसकर कर मैदान में उतारने का योजना पर काम कर रही है।
लोकसभा में जीत सुनिश्चित करने का भाजपा कर रहा तैयारी
0
Share.