नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान
ठीक पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है । कांग्रेस को बड़ा झटका तब लगा जब कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रवक्ता के रूप में जाने जाने वाले गौरव वल्लभ ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया । कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी छोड़ने को लेकर दो टूक शब्दों में कहा है कि वह सनातन विरोध में नारे नहीं लगा सकते और ना ही सुबह शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकते हैं। इन्हीं दो टूक शब्दों के साथ उन्होनें कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता के साथ साथ अन्य सभी पदों से इस्तीफा दे दिए जाने की बात कही है। इस तरह यदि देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस को एक एक कर कई बड़ा झटका लग चुका है।
कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने पार्टी से दिया इस्तीफा
0
Share.